बिहार की राजनीति से जुडी सबसे बड़ी खबर, नीतीश कुमार ने हासिल किया बहुमत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष में शून्य वोट पड़े, फ्लोर टेस्ट से पहले विपक्ष ने सदन से कर दिया था वॉकआउट, वही इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष से अपील की कि वो इसमें भाग लें, ताकि पता चल जाए कि किसके पास कितनी है शक्ति, वही इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा- 2005 से हमें काम करने का मौका मिला, 18 वां साल है, बीच में कुछ महीना दिया था, आपको हो क्या गया है? आप सुनना नहीं चाहते हैं, हमने सभी का सुना है, इस दौरान नीतीश ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर भी दिया बयान, कहा- हमने सब को एकजुट करने की कीशिश की कुछ हुआ?, कांग्रेस को डर लग रहा था, हमने कहा कि बाकी पार्टियों को करिए एकजुट, फिर हमें पता चला कि इनके पिताजी भी उनके साथ थे, हम पुरानी जगह पर आ गए हैं, सब दिन के लिए आ गए हैं, हम किसी को नुकसान नहीं करेंगे, सभी के हित में करेंगे काम



























