मेरी जाति का मैं एक ही विधायक, लेकिन 36 कौम के प्यार ने मुझे बनाया तीसरी बार मुख्यमंत्री- गहलोत: जयपुर में अंबेडकर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान- ‘मेरी जाति का हूं मैं एक ही विधायक, लेकिन 36 कौम उन्हें प्यार करती है और उन पर करती है विश्वास, जिसके चलते वो आज तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में कर रहे हैं काम’, अंबेडकर विश्वविद्यालय को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मैंने जो सपना देखा था अंबेडकर विश्वविद्यालय का, वह आखिरकार हुआ पूरा, मुझे तो ऐसा लगता है कि मेरे सपनों को पूरा करने के लिए ही प्रदेश की जनता ने मुझे तीसरी बार बनाया है मुख्यमंत्री, क्योंकि और कोई कारण ही नहीं है कि जाति-पाति के हिसाब से मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री बन पाता, मुझे 36 कौम का प्यार मिला, इसी कारण मैं आज आपके सामने खड़े होकर दो बात कह पाने की हूं स्थिति में’, सियासी संकट से उबर कर सरकार चला रहे सीएम गहलोत ने अपने मन की बात स्टूडेंट्स के सामने रखी