हनीप्रीत की हसरत रही अधूरी, कोरोना नेगेटिव आने के बाद भी नहीं कर पाएगी गुरमीत राम रहीम की ‘सेवा’: साध्वियों से रेप और हत्या के मामले सजा काट रहे राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, लेकिन बावजूद उसके खास शिष्या हनीप्रीत नहीं कर पाएगी बाबा की ‘सेवा’, यहां तक की अब गुरमीत राम रहीम से मिल भी नहीं नहीं सकेगी हनीप्रीत, मेदांता में अब सजायाफ्ता कैदी को नहीं मिलेगी अटेंडेंट की सुविधा, सोमवार को हनीप्रीत ने 15 जून तक का अटेंडेंट के रूप में बनवाया था कार्ड, कोरोना नेगिटिव होते ही गुरमीत राम रहीम को नार्मल रूम में कर दिया गया है शिफ्ट, मेदांता के 15वें फ्लोर के रूम नंबर 4421 में शिफ्ट किया गया है गुरमीत सिंह को, दरअसल पेट दर्द की शिकायत पर रविवार को रोहतक के सुनारिया जेल से गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट करवाया गया था गुरमीत सिंह को, आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में दुष्कर्म और हत्या के सजायाफ्ता गुरमीत सिंह की रिपोर्ट आई थी निगेटिव

honeypreet ram rahim 1843098 835x547 m
honeypreet ram rahim 1843098 835x547 m
Google search engine