हाईकमान होशियार है, सही वक्त पर करेगा फैसला- CM फेस के सवाल पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू: पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी चर्चाएं, कांग्रेस किसको बनाएगी मुख्यमंत्री का चेहरा? पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू का बयान- ‘हाईकमान होशियार है, सही वक्त पर करेगा फैसला, यह पंजाब की जनता को करना है तय, वे तय करेंगे कि कौन उनके लिए करेगा काम, किसके पास सीएम बनने का है नैतिक अधिकार और कौन नई व्यवस्था तैयार है कर सकता, इसीलिए मेरा नारा है- जीतेगा पंजाब, चेहरा वह होगा जिसके पास नैतिक अधिकार और होगा एजेंडा, मजीठिया (शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में मुझे लग गए छह साल, एफआईआर निश्चित रूप से न्याय नहीं है लेकिन यह है पहला कदम, अगर आप सीएम के लिए पैसा कमाने की मशीन बन जाएं, तभी वह आईएएस अधिकारियों से आपके काम हैं करवाते, नहीं तो घर में हैं बैठा देते, सिस्टम बदलने की है जरूरत’