जयपुर पहुंचे हेमराम चौधरी, पायलट और सीपी जोशी से कर सकते हैं मुलाकात, लेकिन इस्तीफा नहीं होगा स्वीकार: बीती 18 मई को इस्तीफा देकर प्रदेश की सियासत में खलबली मचाने वाले पायलट गुट के विधायक हेमराम पहुंचे जयपुर, विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी में कामकाज नहीं होने और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुनवाई नहीं करने से आहत होकर दिया था इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय ने कोरोनाकाल के बाद व्यक्तिगत रूप से विधानसभा स्पीकर के सामने हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा था चौधरी को, हेमाराम चौधरी का पक्ष जानने के बाद ही विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी उनके इस्तीफे पर लेंगे अपना फैसला, ऐसे में आज सीपी जोशी से मुलाकात कर सकते हैं हेमराम, लेकिन जानकारों की मानें तो नहीं होगा हेमाराम चौधरी का इस्तीफा, अंदरखाने हो चुकी है सारी बात लेकिन औपचारिकता तो करनी ही होगी पूरी, वहीं सचिन पायलट से भी मुलाकात कर सकते हैं हेमराम चौधरी

46803970 2186899661561409 5364645870484586496 n 3879695 835x547 m
46803970 2186899661561409 5364645870484586496 n 3879695 835x547 m
Google search engine