मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हमेशा यह भय रहता है कि कल सुबह मेरी कुर्सी रहेगी या नहीं: पूनियां का तंज

आंतरिक कलह से जूझ रही प्रदेश सरकार के सामने बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार सबसे बड़ी मुसीबत बना हुआ है, प्रदेश महिला अपराध में 3 वर्ष से सिरमौर है और मुख्यमंत्री की तानाशाही अपराधियों पर नहीं, कहीं और है- सतीश पूनियां

768 512 11847809 thumbnail 3x2 jjj
768 512 11847809 thumbnail 3x2 jjj

Politalks.News/Rajasthan. जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में स्कूल में शिक्षकों द्वारा छठी कक्षा की छात्रा के साथ किये गए कुकृत्य का मामला सामने आने के बाद सूबे की गहलोत सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ खड़ी हुई है. आंतरिक कलह से जूझ रही प्रदेश सरकार के सामने बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार सबसे बड़ी मुसीबत बना हुआ है. प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति बढ़े रहे अपराधों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

राज्य में महिलाओं पर बढ़े रहे अपराधों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट करते हुये कहा कि, जो सरकार शुरू से आज तक गृहयुद्ध में उलझी हो, जिसके मुखिया को यह भय रहे कि कल सुबह मेरी कुर्सी रहेगी या नहीं, ऐसा भयाक्रांत गृह-वित्त मंत्री हो तो ऐसे हालात में क्या होगा? प्रदेश महिला अपराध में 3 वर्ष से सिरमौर है और मुख्यमंत्री की तानाशाही अपराधियों पर नहीं, कहीं और है.

यह भी पढ़े: सौगातें: कलाकारों की मदद के लिए 5 हजार रु और RTDC कर्मचारियों को 5 माह के बकाया भुगतान के आदेश

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि अशोक गहलोत बतौर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री पूरी तरह विफल हैं, ना तो वो कोरोना प्रबंधन को संभाल पाये, ना चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर पाये, ना किसानों का कर्जा माफ किया, और ना ही युवाओं को रोजगार दे रहे हैं, साथ ही साथ गहलोत सरकार महिलाओं-बच्चियों को सुरक्षा देने में भी नाकाम हैं.

सतीश पूनियां ने आगे कहा कि जयपुर, जोधपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में दुष्कर्म-गैंगरेप के मामले पिछले दिनों सामने आये हैं. पूनियां ने जयपुर के एक निजी अस्पताल में महिला के साथ हुए अत्याचार को लेकर कहा कि गहलोत सरकार के राज में अस्पताल और स्कूलों में भी दुष्कर्म और गैंगरेप की वादरातें हुई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का महिला सुरक्षा पर कोई ध्यान नही हैं, पिछले पांच महीने में 2461 रेप के मामले सामने आ चुके हैं, प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: मेरे मरने के बाद ही होगा ऐसा संभव- जितिन प्रसाद की तरह कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर बोले कपिल सिब्बल

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार के ढाई साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए सतीश पूनियां का कहना है कि, प्रदेश में गहलोत सरकार के लगभग 29 माह के कार्यकाल में अपराधों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हुई है, 27.49 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल अपराध के मामले 4 लाख 98 हज़ार 800 से अधिक, डकैती, लूट व चोरी के 86 हज़ार से अधिक वारदातें, नाबालिग बच्चियों एवं महिलाओं के प्रति 90 हज़ार 668 से अधिक अपराध, दुष्कर्म की 13, 635 से अधिक वारदातें, इन मामलों में 45.54 प्रतिशत वृद्धि, दलितों के प्रति 16 हज़ार 500 से अधिक, आदिवासियों के प्रति 4 हज़ार 510 से अधिक अपराध के मामले सामने आ चुके हैं, इनको लेकर प्रदेश के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हैं.

Google search engine