‘हेट और मेक इन इंडिया’ नहीं चल सकते एक साथ, ये है बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय- राहुल: देश भर में बढ़ती बेरोजगारी और कुछ वैश्विक ब्रांड के भारत को छोड़ने के बाद उपजे हालातों को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से देश में उपजे बेरोजगारी की स्थिति का भी जिक्र किया और प्रधानमंत्री से किया आग्रह कि वह इस संकट से निपटने पर दें ध्यान, राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- भारत में कारोबार बाहर ले जाने की सुगमता है, सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां और 649 डीलरशिप चले गए, और 84,000 नौकरियां हो गईं ख़त्म, मोदी जी ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते, ये भारत के खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का है समय,’ इससे पहले भी राहुल गांधी ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर दिया था नारा, ‘न्यू इंडिया का न्यू नारा- हर घर बेरोजगारी, घर-घर बेरोजगारी’

राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
राहुल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
Google search engine

Leave a Reply