Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा और रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा! जयपुर...

हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा और रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा! जयपुर पहुंचे अजय माकन ने दिया बड़ा बयान: अजय माकन दिल्ली से तो सीएम गहलोत बांसवाड़ा से पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट से एक साथ बाहर निकले सीएम गहलोत, अजय माकन और गोविंद सिंह डोटासरा, एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में माकन ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमारे राजस्थान के होनहार तीन मंत्रियों ने आलाकमान सोनिया गांधी को लिखा है पत्र, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा और रघु शर्मा ने सोनिया को पत्र लिखकर मंत्रीपद छोड़ने की जताई है मंशा, अब ये तीनों दिग्गज संगठन के लिए करेंगे काम,’ ऐसे में अब किसी भी समय हो सकती है गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन की घोषणा, अगले दो से तीन दिन में कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल पुनर्गठन, वहीं खराब मौसम के बहाने उदयपुर दौरा बीच में निरस्त कर जयपुर लौटे सीएम गहलोत, अब देर रात तक सीएमआर में चलेगी डिनर पॉलिटिक्स

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सियासी गपशप का दौर जारी, पायलट के सियासी भविष्य पर टिकी हर निगाह: प्रदेश में अगले तीन से चार दिन रहेंगे सियासत पर भारी, हर किसी को है गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का इंतजार, प्रदेश दौरे पर पहुंचे प्रभारी अजय माकन ने और बढ़ा दीं सियासी हलचलें, गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर माकन ने दिया बड़ा बयान, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा अब संगठन में निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी, इस तरह मंत्रिमंडल में 12 नए मंत्रियो के लिए जगह हुई खाली, वहीं 2 से 3 तीन मंत्रियों के और इस्तीफे होने की भी बात आ रही है सामने, मंत्रिमंडल पुनर्गठन में पायलट खेमे के 3 से 4 विधायकों का मंत्री बनना भी है तय, लेकिन इन सबके बीच हर किसी की उत्सुकता है सचिन पायलट के सियासी भविष्य को जानने की, क्या पायलट को मंत्रिमंडल में दी जाएगी अहम जिम्मेदारी? अगर हां तो किस बड़े विभाग का जिम्मा सौंपा जाएगा पायलट को? और क्या वापस उपमुख्यमंत्री बनेंगे सचिन पायलट? प्रदेश संगठन में तो सिर्फ एक ही पीसीसी चीफ का पद था पायलट के लायक, लेकिन माकन के बयान के बाद हुआ साफ की डोटासरा ही बने रहेंगे पीसीसी चीफ, वहीं राजस्थान से बाहर जाने के कयासों पर खुद पायलट लगा चुके हैं पूर्णविराम, हाल ही में उदयपुर दौरे पर रहे पायलट ने कहा था- ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूँ, प्रदेश में दुबारा बनानी है कांग्रेस की सरकार’, ऐसे में अब हर किसी निगाह टिकी हैं सचिन पायलट के सियासी भविष्य पर
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img