किसानों की परेशानियां खत्म करने और आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- राठौड़

तीनों कृषि कानूनों पर मोदी सरकार का यूटर्न, भाजपा नेताओं को भी नहीं था मोदी सरकार के फैसला का अंदाजा, सधी हुई प्रतिक्रिया दे रहे हैं नेता, सोशल मीडिया तक सीमित रह रहे बीजेपी नेताओं के बीच उपनेता प्रतिपक्ष राठौड ने बयान जारी कर किया फैसले का स्वागत, कहा- पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार व किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में किया है काम

किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- राठौड़
किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार- राठौड़

Politalks.News/Rajasthan. मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों के वापस लेने का फैसला आज देश की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. सियासी गलियारों में इस फैसले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. वहीं भाजपा नेता ओस फैसले पर बहुत सधी हुई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां तमाम भाजपा नेता सोशल मीडिया पर ही इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं आगे आकर भाजपाई दिग्गज और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने बयान जारी किया है. राठौड़ ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजनीति का केन्द्र बिन्दु हमेशा से ‘किसान, किसानी और खेती‘ रहा है. मोदी सरकार ने सदैव किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है’.

किसानों की आमदनी दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है मोदी सरकार
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के साथ ही कृषि क्षेत्र में नवाचार व किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में काम किया है साथ ही एमएसपी को और अधिक प्रभावी-पारदर्शी बनाने एवं जीरो बजट खेती यानि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक कमेटी के गठन का अभूतपूर्व फैसला लिया है. जिसमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रतिनिधि, किसान, कृषि वैज्ञानिक व कृषि अर्थशास्त्री शामिल होंगे’.

यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव से 100 दिन पहले मोदी का ब्रह्मास्त्र! विपक्ष से छीने मुद्दे, 210 सीटों पर साधा जीत का समीकरण

‘मील का पत्थर साबित होगा फैसला’

विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि, ‘मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला भारतीय कृषि क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. किसानों के लिए गठित होने वाली उच्च स्तरीय कमेटी के निश्चित तौर पर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, जिससे देश के किसानों की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा एवं अन्नदाता का जीवन अधिक खुशहाल व समृद्ध होगा’.

‘किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कटिबद्ध है सरकार’

भाजपाई दिग्गज राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि,’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने एवं एमएसपी के द्वारा उपज का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केन्द्र सरकार सदैब कटिबद्ध रही है जिसका ही परिणाम रहा है कि वर्ष 2014 के बाद से लेकर अब तक केन्द्र सरकार ने किसानों के उत्थान की दिशा में फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसली ऋण योजना एवं किसान मित्र योजना सहित अनेकों किसान हितैषी योजनाओं का संचालन कर रखा है जिससे अन्नदाता का जीवन संवर रहा है एवं उनके आय के साधनों में इजाफा हो रहा है’.

यह भी पढ़ें- पत्नी के तिरस्कार पर फफक पड़े नायडू ने ली ‘भीष्म प्रतिज्ञा’- सीएम बनने के बाद ही लौटूंगा इस सदन में

‘किसानों की परेशानियों और चुनौतियों को दूर करने में जुटी है मोदी सरकार’

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि,’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की परेशानियों और चुनौतियों को ध्यान में रखकर उसे दूर करने का हरसंभव प्रयास किया है. यही कारण रहा है कि आज देश का कृषि बजट पिछली सरकारों की तुलना में 5 गुना बढ़ गया है’. राठौड़ ने कहा कि,’देश के 100 में से 80 किसान छोटे किसान हैं जिनके पास 2 हैक्टेयर से भी कम जमीन है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष राशि दी जा रही है. किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ नीम कोटेड यूरिया और सॉयल हेल्थ कार्ड जैसी सुविधा दी गई है साथ ही छोटे किसानों के लिए बीमा और पेंशन की सुविधा लाई गई एवं फसल बीमा योजना से बड़ी संख्या में किसानों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. साथ ही देश की मंडियों को ई-नाम योजना से जोड़कर किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने का प्लेटफॉर्म देने का कार्य भी मोदी सरकार ने ही साकार किया है’.

Leave a Reply