राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद और खींवसर से नवनिर्वाचित विधायक हनुमान बेनीवाल ने संसद में विभिन्न मुद्दों पर रखी अपनी बात, आज लोकसभा में वर्ष 2023–24 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगो व वर्ष 2020-21 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगो पर हो रही चर्चा में लिया भाग, इस दौरान बेनीवाल ने बतौर सांसद राजस्थान सहित देश के प्रमुख मुद्दों को रखा सदन में, बेनीवाल ने किसानों को समय पर मांग के क्रम में उर्वरक उपलब्ध करवाने, पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे दूषित पानी को रोकने के ठोस उपाय करने, वर्षो से लंबित राजस्थान के जल विवादों का शीघ्रता से निस्तारण करने, पूर्वी राजस्थान नहरी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने, सेना में अग्निपथ योजना को वापिस लेने, जातिगत जनगणना करवाने की उठाई मांग, चर्चा के दौरान बेनीवाल ने किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी का रोड़ मैप बनाने, किसान आंदोलन के दौरान किए गए वादे के अनुसार समर्थन मूल्य पर किसान की पूर्ण उपज खरीदने का गारंटी कानून बनाने, नागौर में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्वीकृत करने, भारतमाला परियोजना के अंतर्गत राजस्थान के किसानों को जमीन अवाप्त करने के एवज में दी गई राशी को ओर बढ़ाने, राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, किशनगढ तथा उदयपुर व जयपुर हवाई अड्डे से घरेलु उड़ानों की संख्या बढाने की मांग की, इसके साथ ही महंगाई को नियंत्रण के ठोस उपाय करने, स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार में प्राथमिकता देने की नीति बनाने की भी रखी मांग