फांसी पर चढ़ा दो, गांधीजी को गाली देने का नहीं कोई अफसोस- संत कालीचरण ने जारी किया वीडियो: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी व अपशब्द कहने पर एफआईआर के बाद संत कालीचरण का एक और वीडियो आया सामने, वीडियों में संत कालीचरण ने कहा- ‘उन्हें इसका नहीं है कोई पश्चाताप, मुझे मृत्युदंड भी है स्वीकार, फांसी पर भी चढ़ा दोगे तो भी नहीं बदलेंगे मेरे सुर, करोड़ों साल से है राष्ट्र, 200 साल पहले आया व्यक्ति कैसे हो सकता है राष्ट्रपिता’, इस वीडियो में भी कालीचरण ने नाथूराम गोडसे को फिर किया साष्टांग प्रणाम, कालीचरण बोले- ‘महात्मा, गांधीजी नहीं बल्कि है नाथूराम गोडसे, धर्म की रक्षा और राष्ट्र को बचाने के लिए वे फांसी पर भी चढ़ने को हूं तैयार’, रायपुर के रावणभाठा मैदान में रविवार शाम दो दिवसीय धर्म संसद के अंतिम दिन कालीचरण ने अपने वक्तव्य के दौरान राष्ट्रपिता के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, इसके बाद छत्तीसगढ़ सहित देश की गरमा गई है सियासत, भाजपा-कांग्रेस के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर है जारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सिविल लाइन व नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने टिकरापारा थाने में दर्ज कराई है शिकायत, रायपुर में एफआईआर के बाद कालीचरण है फरार