गुर्जर नेता हिम्मत सिंह ने एक बार फिर साधा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला पर निशाना, बैंसला के माफी वाले बयान पर बोले हिम्मत सिंह- माफी, तारीफ, आमंत्रण और चेतावनी !, बैसला जी को पहली बार ये समझ में नहीं आ रहा, क्या डायलॉग बोला जाये? कभी सरकार की तारीफ़ करते हैं, कभी मंत्री अशोक चांदना जी को फ़ोन कर बुलाते हैं, फिर अपने बेटे के मना करने पर उनसे नहीं मिलते है, उनका बेटा भीड़ में IAS नीरज के पवन के साथ दुर्व्यवहार कराता है
RELATED ARTICLES