सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा ‘न भूलें हैं न भूलेंगे’ हैशटैग

सोशल वीडिया वायरल

न भूलें हैं न भूलेंगे
न भूलें हैं न भूलेंगे

Politalks.News/Viral_News. पॉलिटॉक्स न्यूज. सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक हैशटैग ट्रेंडिंग में है और जमकर वायरल हो रहा है. वो है #नभूलेहैंभूलेंगे. खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग से 50 हजार से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं. इसी हैशटैग से ट्वीट भी जमकर किए जा रहे हैं. दरअसल ये हैशटैग बिहार विधानसभा चुनाव की कैम्पेनिंग को लेकर किया जा रहा है. शनिवार को बिहार विस चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है और प्रचार रैलियों को दौर गुरुवार को ही खत्म हो चुका है. ऐसे में ये प्रचार प्रसार अब सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है.

#नभूलेहैंभूलेंगे हैशटैग राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थन में वायरल किया जा रहा है. इसके सहारे नीतीश सरकार के लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की दशा को अनदेखा करने, बेरोजगारी, महंगाई, न्याय व्यवस्था आदि मुद्दों को उठाया जा रहा है. नीतीश कुमार के साथ साथ केंद्र सरकार को भी कुशासन सरकार कहकर संबोधित किया जा रहा है. वायरल हैशटैग में खासकर मजदूरों की लॉकडाउन में घर वापसी को लेकर कमेंट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘पप्पू प्रो, पेंगुइन और सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है’

https://twitter.com/dhrubachoudhur5/status/1324601004214476800?s=20

एक सोशल मीडिया यूजर ने सीएम नीतीश कुमार को फेकू बताया है क्योंकि एनडीए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया.

एक यूजर ने लॉकडाउन का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘दो बच्चे गोद मे लेके पैदल चल रही इतनी परेशानी में बस एक मा ही मुस्कुरा सकती है. कल तीसरा चरण है इलेक्शन का …’

एक यूजर ने लिखा कि चुनाव आते ही बिहार याद आया, लॉकडाउन में बिहार के मजदूर मर गए, लेकिन उनका डाटा नहीं है सरकार के पास.

मुंबई प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. ट्वीट में लिखा, ‘बिहार में कोरोना के नाम पर सिर्फ आंकड़ों की धांधली किये हो नीतीश कुमार जी, बिहार में कोरोना जांच सबसे कम किये हो, हर बिहारी को धोखा दिये हो…! बिहार पूछ रहा है- कोरोना के नाम पर का किये हो…?

एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि जदयू-भाजपा के 15 साल के कुशासन ने बिहार को तबाह करने का काम किया है. बिहार की दुर्गति के पीछे संवेदनहीन सरकार के गलत फैसले जिम्मेदार हैं.

एक यूजर ने लिखा- जदयू-भाजपा के ट्रबल इंजन ने बिहार वासियों के जीवन में ट्रबल को बढ़ाने का काम किया है. बिहारियों की आय घटती जा रही है, रोजगार नहीं हैं, पलायन को मजबूर हैं. 15 साल में बिहार को लाचार किया है.

एक वीडियो में एक युवक बीजेपी का गमछा ओढे खड़ा है लेकिन कांग्रेस और तेजस्वी के पक्ष में प्रचार करते हुए दिख रहा है.

एक अन्य वीडियो में बिहार में बारिश का एक वीडियो है जिसमें पुल टूटते हुए और कुछ लोग नदी की धारा में समाते हुए दिख रहे हैं. यूजर ने लिखा- जिंदगियों का यूँ बाढ़ में बह जाना भी भाजपा-जदयू की अंतरात्मा को नहीं जगा पाया, लेकिन इस बार पूरा बिहार जाग गया है.

https://twitter.com/BharatMali_/status/1324680566965444609?s=20

कुछ ऐसे ही ट्वीट और भी हैं जिनमें नीतीश सरकार का कुशासन दिखाया गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. 10 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है.

Leave a Reply