Politalks.News/Viral_News. पॉलिटॉक्स न्यूज. सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक हैशटैग ट्रेंडिंग में है और जमकर वायरल हो रहा है. वो है #नभूलेहैंनभूलेंगे. खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग से 50 हजार से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं. इसी हैशटैग से ट्वीट भी जमकर किए जा रहे हैं. दरअसल ये हैशटैग बिहार विधानसभा चुनाव की कैम्पेनिंग को लेकर किया जा रहा है. शनिवार को बिहार विस चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है और प्रचार रैलियों को दौर गुरुवार को ही खत्म हो चुका है. ऐसे में ये प्रचार प्रसार अब सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है.
#नभूलेहैंनभूलेंगे हैशटैग राजद नेता तेजस्वी यादव के समर्थन में वायरल किया जा रहा है. इसके सहारे नीतीश सरकार के लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की दशा को अनदेखा करने, बेरोजगारी, महंगाई, न्याय व्यवस्था आदि मुद्दों को उठाया जा रहा है. नीतीश कुमार के साथ साथ केंद्र सरकार को भी कुशासन सरकार कहकर संबोधित किया जा रहा है. वायरल हैशटैग में खासकर मजदूरों की लॉकडाउन में घर वापसी को लेकर कमेंट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘पप्पू प्रो, पेंगुइन और सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है’
https://twitter.com/dhrubachoudhur5/status/1324601004214476800?s=20
एक सोशल मीडिया यूजर ने सीएम नीतीश कुमार को फेकू बताया है क्योंकि एनडीए सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया.
#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे
People of Bihar will never forget how this #Feku _Nitish govt ignored migrants during lock down. pic.twitter.com/L56YPxxVk6— LC Technical (@thelCtechnical) November 6, 2020
Forget what hurt you but never forget what it taught you. #न_भूले_हैं_न_भूलेंगे#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे pic.twitter.com/EXm3h88GDb
— Partha Chakraborty (@ParthaC75716570) November 6, 2020
एक यूजर ने लॉकडाउन का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘दो बच्चे गोद मे लेके पैदल चल रही इतनी परेशानी में बस एक मा ही मुस्कुरा सकती है. कल तीसरा चरण है इलेक्शन का …’
दो बच्चे गोद मे लेके पैदल चल रही इतनी परेशानी में बस एक #मा ही मुस्कुरा सकती ह
कल तीसरा चरण ह इलेक्शन का #न_भूले_हैं_न_भूलेंगे @LambaAlka pic.twitter.com/FwmxbU0yFz— md Toushif (@MdToush77506104) November 6, 2020
एक यूजर ने लिखा कि चुनाव आते ही बिहार याद आया, लॉकडाउन में बिहार के मजदूर मर गए, लेकिन उनका डाटा नहीं है सरकार के पास.
चुनाव आते ही बिहार याद आया, लॉकडाउन में बिहार के मजदूर मर गए, लेकिन उनका डाटा नहीं। #न_भूले_हैं_न_भूलेंगे pic.twitter.com/Z1bo0R8V6b
— INCVinayPandey (@INCVinayPandey) November 6, 2020
मुंबई प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. ट्वीट में लिखा, ‘बिहार में कोरोना के नाम पर सिर्फ आंकड़ों की धांधली किये हो नीतीश कुमार जी, बिहार में कोरोना जांच सबसे कम किये हो, हर बिहारी को धोखा दिये हो…! बिहार पूछ रहा है- कोरोना के नाम पर का किये हो…?
#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे बिहार में कोरोना के नाम पर सिर्फ आंकड़ों की धांधली किये हो नीतीश कुमार जी,
बिहार में कोरोना जांच सबसे कम किये हो, हर बिहारी को धोखा दिये हो…!
बिहार पूछ रहा है- कोरोना के नाम पर का किये हो…? pic.twitter.com/dt3UHaAuhj— Mumbai Pradesh Congress Sevadal (@SevadalMB) November 6, 2020
एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि जदयू-भाजपा के 15 साल के कुशासन ने बिहार को तबाह करने का काम किया है. बिहार की दुर्गति के पीछे संवेदनहीन सरकार के गलत फैसले जिम्मेदार हैं.
जदयू-भाजपा के 15 साल के कुशासन ने बिहार को तबाह करने का काम किया है। बिहार की दुर्गति के पीछे संवेदनहीन सरकार के गलत फैसले जिम्मेदार हैं। #न_भूले_हैं_न_भूलेंगे pic.twitter.com/8cRjZtYONc
— INCVinayPandey (@INCVinayPandey) November 6, 2020
एक यूजर ने लिखा- जदयू-भाजपा के ट्रबल इंजन ने बिहार वासियों के जीवन में ट्रबल को बढ़ाने का काम किया है. बिहारियों की आय घटती जा रही है, रोजगार नहीं हैं, पलायन को मजबूर हैं. 15 साल में बिहार को लाचार किया है.
बाढ़ का ये सैलाब भाजपा-जदयू के कुप्रबंधन की निशानी है।
15 साल से बिहार की उम्मीदों पर फिर रहा पानी है।।#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे— Prateek Singh (@PrateekSinghINC) November 6, 2020
एक वीडियो में एक युवक बीजेपी का गमछा ओढे खड़ा है लेकिन कांग्रेस और तेजस्वी के पक्ष में प्रचार करते हुए दिख रहा है.
Sachhai se kb tak muh chhupaoge?
Great words from a great party worker
"Ab ki bar MGB ki sarkar"#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे pic.twitter.com/3ygznOXNQl— Rofl_Yogi (@Rofl_Yogi) November 6, 2020
एक अन्य वीडियो में बिहार में बारिश का एक वीडियो है जिसमें पुल टूटते हुए और कुछ लोग नदी की धारा में समाते हुए दिख रहे हैं. यूजर ने लिखा- जिंदगियों का यूँ बाढ़ में बह जाना भी भाजपा-जदयू की अंतरात्मा को नहीं जगा पाया, लेकिन इस बार पूरा बिहार जाग गया है.
https://twitter.com/BharatMali_/status/1324680566965444609?s=20
कुछ ऐसे ही ट्वीट और भी हैं जिनमें नीतीश सरकार का कुशासन दिखाया गया है.
#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे
Bengal never forgot @AmitShah#BengalAsksAmitShah pic.twitter.com/ZDEaFLYQRK— Partha Chakraborty (@ParthaC75716570) November 6, 2020
भाजपा ने बिना राशनकार्ड वालों को आधार कार्ड से राशन देने का वादा किया था। लेकिन भाजपा ठगबंधन का ये वादा भी ठगी निकला। भाजपा द्वारा गरीबों के साथ किये मजाक का बदला गरीब जरूर लेंगे।#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे pic.twitter.com/UotBry8r0z
— Abdul Rahman Lodra With Rg 100% F B (@abdullodra) November 6, 2020
जदयू-भाजपा के ट्रबल इंजन ने बिहार वासियों के जीवन में ट्रबल को बढ़ाने का काम किया है। बिहारियों की आय घटती जा रही है,रोजगार नहीं हैं,पलायन को मजबूर हैं।
१५साल में बिहार को लाचार किया है।#न_भूले_हैं_न_भूलेंगे#भाजपा_है_तो_धोखा_है#बोले_बिहार_बदलो_सरकार#बोले_बिहार_महागठबंधन_सरकार pic.twitter.com/7f5Tv3G2dq— Sarvesh Nayak (@SarveshNayakINC) November 6, 2020
गौरतलब है कि शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. 10 नवंबर को मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है.