राजस्थान के एंबुलेंस कार्मिकों की मांगों पर बोले सांसद हनुमान बेनीवाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- गहलोत सरकार एंबुलेंस कार्मिकों की मांगो का त्वरित प्रभाव से निकाले सकारात्मक हल, डायल 104 और 108 नम्बर की आपातकाल एम्बुलेंस सेवा से जुड़े हजारों कर्मचारी हड़ताल पर जाने के कारण राजस्थान में पिछले तीन दिन से आपातकाल एम्बुलेंस सेवाएं पड़ी है ठप, जिसके कारण आपात स्थिति में मरीजों को चिकित्सा सुविधा से रहना पड़ रहा है वंचित, राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से इनकी मांगो का सकारात्मक हल निकालने की दिशा में उठाने चाहिए कदम, ताकि मरीजों को आफत का नहीं करना पड़े सामना