‘पायलट खेमे की वापसी पर केसी वेणुगोपाल के सामने फूटा गहलोत खेमे के विधायकों का गुस्सा’ – राजस्थान का बड़ा सियासी अपडेट: अब केसी वेणुगोपाल को करना पड़ा विधायकों की कड़ी नाराजगी का सामना, खुलकर पायलट कैम्प की खिलाफ बोले गहलोत कैम्प के विधायक, होटल फेयरमोंट में वेणुगोपाल ने किया विधायकों से संवाद, सभी विधायकों से किया ‘वन टूट वन’ संवाद, अधिकांश विधायकों ने खुलकर जताई अपनी नाराजगी, कुछ विधायकों ने तो आलाकमान के निर्णय को भी बताया सरासर गलत, पायलट गुट की वापसी से बाकी विधायको का टूटा मनोबल, इस दौरान काफी कुछ सुनना पड़ा केसी वेणुगोपाल को, विधायकों से संवाद के बाद हुई एक अहम बैठक भी, होटल में वेणुगोपाल के कमरे में हुई अहम बैठक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, डोटासरा सहित कुछ ओर लोग भी रहे मौजूद, अब वेणुगोपाल बयह सारा फ़ीडबैक देंगे आलाकमान को
RELATED ARTICLES