राजस्थान में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था का इसी बात से लगाया जा सकता है अंदाजा, कि मंगलवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट के बाहर कुछ छात्रों ने आज सीएम गहलोत की गाड़ी को घेरकर दिखाए काले झंडे और की नारेबाजी भी, अब इस घटना और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर कसा जोरदार तंज, शेखावत ने कहा कि प्रदेश में बुलंद हैं अपराधियों के हौसले, ऐसा लगता है कि राजस्थान में अपराधियों का लगा है आपातकाल, किशनगढ़ में युवक को सरेराह गोली मारने की घटना का वीडियो शेयर करते हुए शेखावत ने लिखा कि गहलोत सरकार के जंगलराज की तुलना की जा सकती है इंदिरा गांधी सरकार के लगाए आपातकाल से, फर्क केवल इतना है कि यहां पुलिस और प्रशासन के बजाय अपराधी नियम कायदे कर रहे हैं तय, यह कहना ज्यादा सही होगा कि वे इसे लेकर घूम रहे हैं जेब में, वहीं श्रीगंगानगर जिले में घर में घुसकर फायर करने की घटना पर शेखावत ने कहा कि पिछले चार साल से राजस्थान में कानून व्यवस्था के नाम पर चल रहा है अघोषित अवकाश, जनता मना रही है अपनी खैर और अपराधी गहलोत जी के लगा रहे हैं जयकारे- ‘बहुत कृपा आपकी जो पूरा राजस्थान कर दिया हमारे हवाले’, वहीं जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के सामने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए जाने पर यदि जनता को खुशी मिलने लगे तो स्पष्ट है कि सरकार के जाने का हो गया है संकेत