दुष्कर्म मामले में इस पूर्व सांसद को हुई उम्रकैद की सजा, देखें पूरी खबर

Prajwal Revanna
Prajwal Revanna

दुष्कर्म मामले में दोषी JDS पार्टी से निलंबित पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को को हुई उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने पूर्व JDS सांसद को कल ठहराया था दोषी, इसके साथ ही कोर्ट ने लगाया 10 लाख का जुर्माना, रेवन्ना ने कल कोर्ट में कम सजा देने की अपील करते हुए दावा किया था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, बता दें रेवन्ना के परिवार के फार्महाउस में काम करने वाली 47 साल की एक महिला ने पिछले साल अप्रैल में उसके खिलाफ दर्ज कराई थी FIR, उसने रेवन्ना पर 2021 से कई बार रेप करने और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर वीडियो लीक करने की धमकी देने का लगाया था आरोप, वही कोर्ट ने 18 जुलाई को इस मामले की सुनवाई की थी पूरी, रेवन्ना के खिलाफ रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीरें लीक करने सहित कई धाराओं के तहत आरोप किए थे तय,उसके खिलाफ रेप के कुल 4 मामले हैं दर्ज, इनमें से यह पहला केस है, जिसमें उसे दोषी ठहराया गया है

Google search engine