‘पायलट ‘नकारा-निकम्मा’ कहे जाने को कभी कभी भूल पाए? और गहलोत तो अब कभी…’ -मदन राठौड़

rajasthan politics
madanweb

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, मदन राठौड़ ने इतना तक कह दिया कि अशोक गहलोत अब कभी नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी में जहर घोलने का किया काम, वही सचिन पायलट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा- अशोक गहलोत मानेसर घटनाक्रम की बात भूलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्हें सब है याद, राठौड़ ने आगे कहा- मैं सचिन पायलट से पूछता हूं कि जब उन्हें ‘नकारा-निकम्मा’ कहा गया तो क्या वो कभी भूल पाए? अगर वो भूल गए होते, तो चर्चा भी नहीं होती? अगर सच में कुछ भूलना है तो पायलट से भूलवाओ, क्योंकि पायलट को निकम्मा बोलने का दर्द रहेगा हमेशा

Google search engine