PM मोदी की लंबी उम्र के लिए सीएम शिवराज सिंह ने किया महामृत्युंजय जाप, गुफा मंदिर में कर रहे हैं पूजा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर राजनीति चरम पर, पक्ष और विपक्षी दल लगा रहे हैं एक दूसरे पर कई आरोप, वहीं अब बीजेपी नेता और समर्थक प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए भगवान् से कर रहे हैं कामना, कहीं बीजेपी नेता कर रहे हैं महामृत्युंजय जाप तो कहीं कर रहे हैं हवन, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के गुफा मंदिर में पीएम के दीर्घायु जीवन के लिए कर रहे हैं पूजा अर्चना, इस दौरान शिवराज सिंह ने किया महामृत्युंजय का जाप, सीएम शिवराज ने कहा- ‘राजनीतिक विद्वेष इतना कैसा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री की ज़िंदगी से खेल जाए, मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि राजनीतिक मतभेद ऐसा नहीं होता कि आप विद्वेष की अग्नि में जल उठो’