झारखंड विधानसभा में सीट बढ़ाने को लेकर सभी राजनीतिक दल हुए एकजुट, 160 विधायकों को मिलेगी जगह: झारखंड विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों विधानसभा में विधायकों की संख्या 81 से बढ़ाकर 160 किये जाने को लेकर हुए एकजुट, सत्तारुढ़ झामुमो और कांग्रेस के साथ-साथ विपक्ष दल भाजपा और आजसू ने भरी हामी, सभी का एक स्वर में है यही कहना- ‘हर हाल में बढ़नी ही चाहिए सीटें’, झारखंड विधानसभा के नए भवन में 160 विधायकों के लिए सरकार अत्याधुनिक तकनीकी व्यवस्था का करेगी इंतजाम करेगी, विधायक बगैर कागजात के सदन के अंदर होंगे हाजिर, सवाल, जवाब से लेकर सभी आवश्यक कागजात उन्हें उनके टेबल पर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हो जाएंगे उपलब्ध, उच्च तकनीकी व्यवस्था से लैस सभी सीटें ई-विधान के तहत अत्याधुनिक व्यवस्था से होंगी सुसज्जित, सरकार के भवन निर्माण विभाग को मिली है इसकी जिम्मेवारी