पहले अखिलेश अपने विधायकों को संभाले, वो ही नहीं उनके साथ- मुख्यमंत्री के ऑफर पर मौर्या का पलटवार: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव के बाद से लगातार सियासी जुबानी जंग तेज, इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा केशव प्रसाद मौर्या को दिए गए सीएम पद के ऑफर को लेकर वार पलटवार का दौर जारी, यूपी के बांदा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से सीएम पद के ऑफर को लेकर अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा- ‘अखिलेश यादव अपनी हार से हैं बौखलाए हुए, उनकी हालत ऐसे हो गई है जैसे बिना पानी के तड़पती है मछली, अखिलेश की पार्टी के विधायक उनके साथ नही हैं वो मुझे क्या देंगे ऑफर, मेरी पार्टी के विधायक हैं मेरे साथ, पार्टी मेरे साथ है, मेरी पार्टी जो बनाती है मैं वो बना हुआ हूं, उनके न चाहने के बाद भी मैं बना हुआ हूं, अखिलेश यादव हैं पिछड़ा विरोधी, गरीब विरोधी, उनकी ये बयानबाजी समाज को है गुमराह करने वाली और साथ ही प्रदेश के नौजवानों का मनोरंजन करने वाली’

मुख्यमंत्री के ऑफर पर मौर्या का पलटवार
मुख्यमंत्री के ऑफर पर मौर्या का पलटवार
Google search engine