करहल में खिला दो कमल, पुरे प्रदेश से हो जाएगा सपा का सफाया- अमित शाह का अखिलेश पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं के जुबानी हमले हुए तेज, 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से प्रदेश की जनता को लुभाने की कर रहे हैं कोशिश, इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज समाजवादी पार्टी के गढ़ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनावी क्षेत्र करहल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए साधा निशाना, कहा- ‘समाजवादी पार्टी है नाम की ही समाजवादी, SP के दो ही सूत्र हैं- S- संपत्ति एकत्र करना और P- परिवार के लोगों को सत्ता देना, सपा सरकार में अखिलेश के परिवार से 45 लोगों को मिले थे अलग-अलग पद, ऐसे में करहल के लोगों से मैं ये कहना चाहता हूं कि आप चाहते हो न कि यूपी में बीजेपी की 300 सीटों वाली सरकार बने तो 300 सीटों का काम एक ही सीट कर सकती है, करहल में खिला दो कमल तो पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी का हो जाएगा सूपड़ा साफ़’
RELATED ARTICLES