Politalks.News/PunjabAssemblyElection. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. 20 फरवरी को पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले सभी राजनीतिक दल प्रदेश की सत्ता काबिज करने के लिए अपनी पुरजोर कोशिश में जुटे हैं. सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पंजाब में वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी गठबंधन उनके रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा बनी बैठी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी बड़ा दांव खेलते हुए पंजाब के चुनावी रण में पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह की एंट्री करा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाजिल्का में हुई चुनावी सभा से पहले मनमोहन सिंह ने वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘मोदी सरकार का जो राष्ट्रवाद है वो पूरी तरह नकली है. बीजेपी का राष्ट्रवाद अग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चलता है’.
5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान अब तेज हो गया है. पंजाब में मतदान की तारीख से ठीक पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुनावी मैदान में उतार कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री के सहारे पंजाब ही नहीं यूपी में शेष बचे 5 चरणों के मतदान से पूर्व जनता को साधने की कोशिश की है. गुरूवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, ‘कोरोना के दौरान केंद्र सरकार की खराब नीतियों के कारण लोग आर्थिकता, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से आज परेशान हैं. 7.5 साल सरकार चलाने के बाद सरकार अपनी गलती मानने और उसमें सुधार करने की जगह पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने पर लगी है.’
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘किसी दूसरे देश के नेता को गले लगाकर या अचानक बिरयानी खाने के लिए पहुंचने से अच्छे संबंध नहीं बनते.’ राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि, ‘देश की वर्तमान सरकार का नकली राष्ट्रवाद जितना खोखला है, उतना ही खतरनाक है. इनका राष्ट्रवाद अंग्रेजों की ‘बांटों और राज करो’ की नीति पर टिका है. भाजपा के शासन में लगातार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. ये सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर भी पूरी तरह फेल साबित हुई है.’
जारी वीडियो संदेश में मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘कुछ दिन पहले पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और राज्य के लोगों को बदनाम करने की कोशिश की गई थी. किसान आंदोलन के दौरान भी पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने की कोशिश की गई. लेकिन बीजेपी और भाजपा नेताओं से ये कहना चाहूंगा कि देश और दुनिया पंजाबियों की बहादुरी, देशभक्ति और बलिदान को सलाम करती है, लेकिन NDA सरकार ने इस बारे में कोई बात नहीं की. पंजाब के रहने वाले एक सच्चे भारतीय के रूप में इन सभी चीजों ने मुझे बहुत आहत किया है.’
यह भी पढ़े: क्या मिलिए ऐसे लोगों से जिनकी फितरत छुपी रहे, नकली चेहरा सामने आए असली सूरत छुप्पी रहे- सिद्धू
चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘चीन की फौज पिछले एक साल से हमारी पवित्र धरती पर बैठी है. इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. लगातार हमारे पुराने दोस्त हमसे टूट रहे हैं और पड़ोसी देशों के साथ भी हमारे संबंध बिगड़ रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि सत्ताधारियों को समझ आ गई होगी कि जबरन गले लगने, घुमाने या बिना बुलाने बिरयानी खाने पहुंचने से देश के रिश्ते नहीं सुधर सकते. सरकार को यह भी समझ लेना चाहिए कि अपनी सूरत बदलने से सीरत नहीं बदलती. सच हमेशा सामने आ ही जाता है.’
मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘आज देश और प्रदेश में चुनावी माहौल है और इस चुनावी माहौल में पंजाब की जनता के सामने बड़ी चुनौतियां हैं. इनका मुकाबला ठीक तरीके से करना जरूरी है. मैं प्रदेश की जनता से कहना चाहूंगा कि, कांग्रेस ही पंजाब में किसानों की खुशहाली और बेरोजगारी को दूर कर सकती है. पंजाब के वोटरों को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए.’ मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘भारत आज एक अहम मोड़ पर खड़ा है. मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और मणिपुर के भाई-बहनों के साथ देश और राज्य के हालात के बारे में चर्चा करूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह की वजह से इसी तरह संबोधित कर रहे हैं.’
यह भी पढ़े: संत रविदास जयंती को भुना PM मोदी का सपा पर कटाक्ष- BJP का मतलब पूजा-पर्वों को मनाने की आजादी
मनमोहन सिंह ने कहा कि, ‘मैं मानता हूं कि PM के पद का एक खास महत्व होता है. लेकिन इतिहास पर दोष लगाकर हम अपने गुनाह कम नहीं कर सकते. PM के तौर पर काम कर मैंने ज्यादा बोलने की जगह काम को तरजीह दी. हमने सियासी लाभ के लिए देश को नहीं बांटा. कभी सच पर पर्दा डालने की कोशिश नहीं की. मैं भले ही बोला बहुत कम लेकिन काम ज्यादा किया.