उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी से सात मार्च तक नहीं दिखाए जाएंगे एग्जिट पोल, चुनाव आयोग ने लगाई रोक: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, 10 फरवरी की शाम सात बजे से सात मार्च को शाम साढ़े छह बजे के बीच प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल के जरिए चुनाव के सम्भावित परिणामों के प्रकाशन या प्रसारण करने पर लगाई रोक, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के अनुसार- ‘केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में विधान सभा चुनाव के अन्तर्गत प्रदेश में 10 फरवरी (गुरुवार) को शाम सात बजे से सात फरवरी (सोमवार) को शाम साढ़े छह बजे तक के बीच की अवधि के दौरान चुनाव के सम्बंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करना तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार-प्रसार करना होगा प्रतिबंधित, अगर किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किया जाता है ऐसा तो उसे दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माने से या दोनों से किया जा सकेगा दंडित’

चुनाव आयोग ने लगाई रोक
चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Leave a Reply