PM मोदी के सरंक्षण के चलते टेनी पर नहीं आई जांच की आंच- लखीमपुर मामले में प्रियंका ने साधा निशाना: लखीमपुर खीरी मामले की चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम ना होने पर गरमाई यूपी की सियासत, कांग्रेस महासचिव व उत्तरप्रदेश चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘झूठी माफी और कानून वापस लेने जैसे चुनावी कदम भी मोदी जी की किसान विरोधी सोच को ढक नहीं सकते, वे रक्षक के पद पर हैं, लेकिन खड़े हैं भक्षक के साथ, लखीमपुर खीरी नरसंहार मामले की चार्जशीट में भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ही किसानों को कुचलने की घटना के हैं मुख्य आरोपी, लेकिन पीएम मोदी के सरंक्षण के चलते मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर नहीं आई जांच की आंच और वे बने हुए हैं अपने पद पर