Politalks.News/keral. कांग्रेस (Congress) के दिन-मान खराब चल रहे हैं, अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस पर अन्य दल भी हमलावर हैं. TMC ने तो कांग्रेस के खिलाफ एक अभियान सा ही छेड़ रखा है. एक तरफ तो कांग्रेस मुक्त विपक्ष दूसरी तरफ TMC लगातार कांग्रेस के नेताओं को तोड़ भी रही हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी कांग्रेस को कमजोर बता चुके हैं. अब TMC और अखिलेश के बाद वामदलों ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद बिनॉय वश्चिम (Mp Binoy Vshchim) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, ‘राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बंटवारे और कमजोरी से भाजपा (BJP) और आरएसएस को ही फायदा होगा’. भाकपा नेता ने अपनी पार्टी के लिए कहा कि, ‘भारत में वामपंथी पार्टियां विघटित कांग्रेस की जगह नहीं भर पा रहे हैं, इससे आरएसएस और भाजपा को उस जगह को भरने में मदद मिलेगी’. TMC के बाद अब भाकपा ने भी कांग्रेस के कमजोर होने पर चिंता जताई है.
कांग्रेस होगी कमजोर तो भाजपा और RSS को होगा फायदा- बिनॉय
भाकपा द्वारा कांग्रेस के साथ सहयोग को लेकर तैयार किए गए राजनीतिक प्रस्ताव के मसौदे के मद्देनजर भाकपा बिनॉय वश्चिम ने कहा कि, ‘कांग्रेस को नेहरूवादी सिद्धांतों पर रहते हुए इस तथ्य को समझना चाहिए और इस संकट से उबरने के लिए आगे आना चाहिए. राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के बंटवारे और कमजोरी से भाजपा और आरएसएस को ही फायदा होगा.’ भाकपा नेता ने अपनी पार्टी के लिए कहा कि, ‘भारत में वामपंथी पार्टियां विघटित कांग्रेस की जगह नहीं भर पा रहे हैं, इससे आरएसएस और भाजपा को उस जगह को भरने में मदद मिलेगी’.
यह भी पढ़ें- गलती से भी गलती मत कर देना- मुलायम के पुराने बयान पर पीएम मोदी के बाद भाजपा का जोरदार तंज
कांग्रेस भाजपा को नेताओं की आपूर्ति करने का बन गई है मंच- विजयन
इससे पहले इसी समारोह में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का राजनीतिक विकल्प नहीं हो सकती है, भाजपा के खिलाफ केवल वाम दल ही विकल्प हो सकते हैं. कांग्रेस भाजपा को नेताओं की आपूर्ति करने का एक मंच बन गई है’
यह भी पढ़ें- तो छोड़ दूंगा राजनीति- सिद्धू का दावा- धमकी दे रहे हैं- आ जाओ साडे दफ्तर, नहीं कर दियांगे जेल दे अंदर
टीएमसी, अखिलेश के बाद अब कांग्रेस को ‘सालेगी’ वामपंथी दलों की टिप्पणी
केरल के सीएम से पहले टीएमसी समेत कई अन्य दल भी कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर बताते हुए दूसरे दलों के आगे आने की वकालत कर चुके हैं. अब वामपंथी नेताओं की यह टिप्पणी कांग्रेस की चिंताओं को बढ़ाने वाली है, आपको बता दें कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव भी कई बार कांग्रेस को कमजोर बताते हुए कह चुके हैं कि उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी. हालही में कांग्रेस को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिल पाई थी. यही नहीं यूपी, बिहार समेत कई बड़े राज्यों में वह अप्रासंगिक होती दिख रही है.