जिला प्रमुख चुनाव कांग्रेस ने मारी बाजी, बारां-करौली और श्रीगंगानगर में कांग्रेस तो कोटा में BJP का प्रमुख: जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस ने फिर मारी बाजी, लेकिन कोटा में खा गई मात, कोटा की हार का गम भुलाने का काम किया बारां में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने, बारां में बहुमत नहीं होने के बावजूद भाया ने अपनी पत्नी उर्मिला जैन को बनाया जिला प्रमुख, भाया ने बारां में की भाजपा कैंप में एक वोट की सेंधमारी, इधर करौली में मंत्री रमेश मीणा की समझाइश के बाद जिला प्रमुख बनीं शिमला देवी, श्रीगंगानगर में AICC सचिव कुलदीप इंदौरा बने जिला प्रमुख, पूर्व सांसद शंकर पन्नू को करना पड़ा समझौता, इधर कोटा में भाजपा के मुकेश मेघवाल ने जीत की हासिल, कोटा में भाजपा के पास था बहुमत यहां मंत्री शांति धारीवाल की सेंधमारी की कोशिशें रहीं नाकाम

जिला प्रमुख चुनाव कांग्रेस ने मारी बाजी
जिला प्रमुख चुनाव कांग्रेस ने मारी बाजी

Leave a Reply