‘कोरोना वैक्सीन आने के बावजूद भी कोरोना प्रोटोकॉल की करनी होगी सख्ती से पालना- गहलोत’: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में की कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत, सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, ‘एक तरफ प्रदेश में मृत्युदर जीरो हुई वहीं दूसरी तरफ आज से वैक्सीनशन की प्रक्रिया शुरू हो गई, कोरोनाकाल में सरकार का सभी ने साथ दिया और प्रदेश में यह सुखद संयोग है, किसी को भी वैक्सीन के प्रति आशंकित होने की जरुरत नहीं, जनता घबराए नहीं, पूरी जांच के बाद ही वैक्सीन आई है, ‘आज का कार्यक्रम भी इसीलिए रखा गया’,’ताकि प्रदेशवासियों में विश्वास बना रहे’, ‘वैक्सीन आने के बावजूद अभी कुछ सख्ती जारी रखेंगे’

Despite coming to the corona vaccine, the corona protocol will have to be strictly maintained - Gehlot
Despite coming to the corona vaccine, the corona protocol will have to be strictly maintained - Gehlot
Google search engine