राज्यसभा में हंगामा करने वाले 19 सांसदों को उपसभापति ने नियम 256 के तहत 1 हफ्ते के लिए किया निलंबित: संसद का मानसून सत्र जारी, इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर विपक्ष लगातार कर रहा है सदन के अंदर हंगामा, इसी बीच मंगलवार को हंगामा करने वाले 19 सांसदों को उपसभापति ने किया निलंबित, इनमें मौसम नूर, एल. यादव, वी. शिवादासन, अबीर बिसेवास, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्लाह, एए रहीम, कनिमोझी, डॉ. शांतनु सेन, नदीम उल हक और डोला सेन हैं शामिल, ये सभी सांसद सदन की वेल में पहुंचकर कर रहे थे नारेबाजी, उपसभापति की समझाइश के बाद भी ना मानने पर नियम 256 के तहत 19 सांसदों को किया एक हफ्ते के लिए निलंबित, इससे पहले सोमवार को भी लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने महंगाई और GST की बढ़ती दरों को लेकर किया था विरोध प्रदर्शन,लोकसभा में हंगामा करने को लेकर कांग्रेस के चार सांसदों मणिक्कम टेगोर, टीएम प्रतापन, ज्योतिमणी, रम्या हरिदास को इस पूरे सत्र के लिए कर दिया गया है सदन से निष्कासित

राज्यसभा के 19 सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित
राज्यसभा के 19 सांसद एक सप्ताह के लिए निलंबित

Leave a Reply