दिवंगत गजेंद्र शक्तावत की पत्नी को टिकट देने की मांग, नहीं तो चुनाव में नतीजे भुगतने को रहें तैयार: उदयपुर की वल्लभनगर विधानसभा के दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के घर बड़ी संख्या में जुटे समर्थक, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने की दिवंगत शक्तावत की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर से टिकट देने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग- वल्लभनगर में इस बार सिर्फ दिवंगत गजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रीति शक्तावत को दिया जाना चाहिए टिकट, अगर आलाकमान ने यहां से किसी और चेहरे को दिया मौका तो चुनाव में भुगतने होंगे इसके नतीजे, वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रीति शक्तावत ने कहा- मैं इस पर अभी कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन, वल्लभनगर विधानसभा मेरा परिवार है और मेरे परिवार के सदस्यों को जहां मेरी जरूरत होगी, मैं उनके लिए रहूंगी मौजूद

Img 20210209 Wa0030 E1612886623534 600x449
Img 20210209 Wa0030 E1612886623534 600x449
Google search engine

Leave a Reply