अशोक-वैभव गहलोत की प्रोफेशनल मुलाकात, स्टेडियम के लिए सीएम से मांगा बजट, गवाह बने जीएस संधू: बरकतुल्लाह खां स्टेडियम जीर्णोद्धार के सम्बंध में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन वैभव गहलोत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, इस दौरान दोनों बतौर पिता-पुत्र नहीं बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनसे स्टेडियम के लिए बजट मांगने आए आरसीए चेयरमैन वैभव के रूप में हुई मुलाकात, वैभव ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए बजट में प्रावधान का किया आग्रह किया, पिता-पुत्र की इस प्रोफेशनल मुलाकात के गवाह बने आरसीए के सलाहकार व पूर्व आईएएस जीएस संधू एवं राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना