चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला, इस फैसले को लेकर बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पत्रकारों से बातचीत में कहा- हम सबने देखा कि किस तरह चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में 20 वोट INDIA गठबंधन के थे और 16 वोट थे भाजपा के, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को घोषित कर दिया गया हारा हुआ, भारतीय इतिहास में ऐसा हुआ है पहली बार, हम सुप्रीम कोर्ट का करते हैं बहुत धन्यवाद, देश में हैं जिस तरह के हालात, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनतंत्र के लिए है बहुत अहम, ये INDIA गठबंधन की है बहुत बड़ी जीत और पहली जीत, ये जीत रखती है बहुत मायने, हम लोग ये जीत लाए हैं छीनकर, इस चुनाव में थे कुल 36 वोट, उन 36 मतों की गिनती में भाजपा ने चोरी कर लिए 8 मत, 25 प्रतिशत मत कर लिए चोरी, कुछ दिनों बाद देश का होने वाला है बड़ा चुनाव, उसमें हैं 90 करोड़ मत, 90 करोड़ मतो में से ये लोग कितने मतों की करेंगे चोरी, यह सोचकर भी कांप उठती है रुह



























