शाह ने भजनलाल सरकार के इन 3 मंत्रियों की लगाई जोरदार क्लास, 40 मिनट तक खड़ा रखा स्टेज पर, देखें पूरी खबर

rajasthan bjp
rajasthan bjp

राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, इसे लेकर आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह थे प्रदेश के दौरे पर, बीकानेर में शाह ने बीजेपी पदाधिकारियों की ली बैठक, इस बैठक से जुडी एक बड़ी जानकारी आ रही है सामने, मीडिया समूह दैनिक भास्कर डिजिटल के अनुसार अमित शाह ने भजनलाल सरकार में 3 मंत्रियों की लगा दी क्लास, बीकानेर के पार्क पैराडाइज होटल में करीब 40 मिनट तक अमित शाह ने ली बैठक, इस मीटिंग में अमित शाह ने मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत को लगाई जमकर फटकार, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ने जब खींवसर सहित दोनों नेताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछा, तो वह नहीं दे पाए संतोष जनक जवाब, इस पर अमित शाह ने कहा- मंत्री हो इसलिए समय नहीं दे पा रहे हो क्या?, इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि अमित शाह ने करीब 40 मिनट तक तीनों मंत्रियों को स्टेज पर ही खड़ा रखा, वहीं अंत में शाह ने जाते-जाते तीनों को तय टाइम लाइन के अनुसार पूरी रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा, बता दें अमित शाह ने मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से पूछा- आपके क्षेत्र में लोकसभा प्रबंधन समिति, कोर कमेटी सहित बाकी कमेटी बनी या नहीं? इस पर खींवसर ने जवाब देते हुए कहा- जल्दी होने वाला है, इसके बाद शाह ने खींवसर से बूथ और पन्ना प्रमुख बनाने के साथ लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय तय होने के बारे में पूछा, इस पर खींवसर नहीं दे पाए कोई जवाब, इस पर तुरंत शाह ने कारण पूछा तो खींवसर ने कहा कि मैं जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार ही आया हूं बीकानेर, इस पर अमित शाह ने कहा- आज मोदी जी गए हैं जम्मू, मैं आया हूं बीकानेर, यहां ढाई सौ लोगों की ले रहा हूं मीटिंग, हम तैयारी में लग गए है तो आप क्यों नहीं ? मंत्री हो, इसलिए समय नहीं दे रहे हो क्या ?

Leave a Reply