राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किया जीत का दावा, प्रभारी रंधावा पहुँचे जयपुर, इस दौरान रंधावा ने जयपुर एयरपोर्ट पर की पत्रकारों से बातचीत, कहा- राजस्थान में पहली बार हो रहा है, सभी ने मुझे बताया है कि रिवाज बदलेगा, एग्जिट पोल और हमारे पास जिस तरीके से आए हैं फीडबैक, जिस तरीके से गहलोत सरकार ने किए हैं काम, उसके अनुसार बदलेगा रिवाज, कांग्रेस करेगी रिपीट, पिछली बार से एक दो सीट ज्यादा ही आएंगी, कम नहीं, हम बागी व निर्दलीयों से भी करेंगे संपर्क, बाकी जरूरत नहीं पड़ेगी, वहीं प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी को लेकर रंधावा ने कहा- हॉर्सट्रेंडिंग जैसी नहीं है कोई बात, जिनको हमने दिया है टिकट उन पर है हमको भरोसा