cp joshi
cp joshi

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने सांसद किरोड़ीलाल मीणा के धरने से साधा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना, कहा- अगर मुख्यमंत्री गहलोत पाक साफ है तो जलदाय विभाग में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में करें एफआईआर दर्ज, राजस्थान की गहलोत सरकार में है भ्रष्टाचार का तांडव, सरकार एफआईआर दर्ज करने से क्यों हट रही है पीछे, राजस्थान में एक तरफ मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं की कोई भी थाने में जाता है तो उसकी एफआईआर होती है दर्ज, फिर क्यों जलदाय विभाग के इस करोडों के भ्रष्टाचार के गंभीर मामले में एफआईआर क्यों नहीं हो रही है दर्ज, दरअसल राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने जलदाय विभाग में 20 हज़ार करोड़ के घोटालों के लगाए है आरोप, इस मामले की जांच के लिए अशोक नगर थाने में सांसद मीणा ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए दिया है परिवाद, एफआईआर दर्ज नहीं होने के कारण सांसद मीणा अशोक नगर थाने के बाहर बैठे है धरने पर, सांसद मीणा के धरने पर आज पहुँचे थे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

Leave a Reply