बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद हत्या का मामला गरमाता जा रहा है, अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, मैडम राजे ने ट्वीट कर कहा- बीकानेर के खाजूवाला में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जितनी निंदा की जाए कम है, जिनके कंधों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, यदि वही पुलिस ऐसे कुकृत्यों में सहभागी है, तो इसे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता, मैडम राजे ने आगे कहा- कांग्रेस सरकार अपने खोखले दावों और झूठे प्रचार से जनता को कर रही है सिर्फ गुमराह, जबकि हकीकत यह है कि महिला अपराधों की श्रेणी में राजस्थान की वर्तमान जैसी बदहाल स्थिति नहीं देखी गई है पहले कभी, बेटियों के आंसुओं से यह सरकार अपने पापों को सींच रही है और इन पापों का घड़ा जल्द भरने वाला है, दरअसल खाजूवाला में एक दलित युवती के साथ पहले रेप करने और बाद में उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला आया है सामने, महज बीस साल की इस युवती से एक घर में पहले रेप किया गया और बाद में वहीं मारकर फैंक दिया, इस मामले में दर्ज FIR में दो दो पुलिसकर्मियों के भी नाम आए है, जिन्हें अब अब कर दिया है सस्पेंड