cp joshi on gehlot
cp joshi on gehlot

पेपरलीक के मुद्दे पर सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर साधा जमकर निशाना, कहा- गहलोत सरकार ने युवाओं के साथ वादा खिलाफी करते हुए, एक नहीं बल्कि 18 बार यहां हुए पेपरलीक, युवाओं के सपने को यहां खत्म करने का किया जा रहा है काम, पेपर लीक के पीछे कौन है, जिस प्रकार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का नाम आया, यह कौन है, बाबूलाल कटारा को किसने बनवाया? ऐसे में किसने उन्हें इस पद पर पहुंचाया? जिसने उन्हें यहां तक पहुंचाया क्या वो मुख्यमंत्री का सारा फाइनेंशियल मैनेजमेंट देखते हैं? इस पूरे भ्रष्टाचार में कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है लिप्त, मुझे कई लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत मेवाड़ वागड़ में कर रहे है बहुत दौरे, ऐसे में अशोक गहलोत का वागड़ से बहुत बड़ा रिश्ता है फाइनेंशियल मैनेजमेंट का, राजस्थान में एक नहीं बल्कि 18 से ज्यादा पेपर लीक हो गए, यह नहीं है कोई मजाक, आरपीएससी संस्था में भ्रष्टाचार का इस तरह का तांडव पहले कभी नहीं मिला देखने को

Leave a Reply