जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यापल मलिक ने राजस्थान चुनाव को लेकर और गहलोत-पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, साथ ही उनोने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को लेकर दिए है कई बड़े बयान, वसुंधरा राजे को लेकर सत्यापल मलिक ने कहा- वसुंधरा राजे के बिना बीजेपी का नहीं चलेगा काम, फिर भी पार्टी उन्हें नहीं लाएगी आगे, वही गहलोत-पायलट को लेकर मलिक ने कहा- ये दोनों नेताओं की है निजी लड़ाई, इसपर नहीं होगा बोलना ठीक, लेकिन अब दोनों को विवाद निपटाते हुए कर लेनी चाहिए सुलह, इतना ही नहीं, सत्यपाल मलिक ने यह भी क्लियर कर दिया है कि वह किसी पार्टी में नहीं होंगे शामिल, लेकिन अच्छे उम्मीदवार का जरूर करेंगे समर्थन