महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल गठन का शुरू हुआ काउंटडाउन, फाइनल बातचीत के लिए पांचवीं बार शिंदे पहुंचे दिल्ली: महाराष्ट्र में शपथग्रहण के बाद से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टू-मैन कैबिनेट कर रही है काम, शिंदे को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए 26 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का नहीं किया गया है एलान, राजनीतिक पंडितों का कहना है कि मंत्रिपद बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के शिंदे गुट में बन नहीं पा रही है बात, ऐसे में शपथग्रहण के बाद शिंदे आज पांचवीं बार फिर पहुंचे हैं दिल्ली, बताया जा रहा है कि अगले महीने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले महाराष्ट्र में हो सकता है मंत्रिमंडल का एलान, समस्या यह है कि शिवसेना के जो बागी विधायक शिंदे गुट में शामिल होकर उद्धव सरकार गिराने में साबित हुए मददगार उन्हें दिया जाना है ईनाम, वहीं भाजपा नेताओं का भी पर्दे के पीछे से रहा है अहम योगदान, वहीं भाजपा मुख्यमंत्री पद का पहले ही कर चुकी है बलिदान, अब सवाल है कि भाजपा को कैबिनेट में मिलेगी कितनी जगह, माना जा रहा है इस फाइनल राउंड की बातचीत में सब हो जाएगा फाइनल

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Leave a Reply