सभी आयु वर्ग के लिए दी जाए कोरोना वैक्सीन की अनुमति- सीएम गहलोत ने की पीएम मोदी से अपील: कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत ने की केंद्र सरकार से अपील, प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘आयु सीमा हटाकर सभी के लिए वैक्सीनेशन की दी जाए अनुमति, तेजी से फैलते कोरोना के चलते सभी आयुवर्ग को अभियान चला कर किया जाए टीकाकरण, सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी दी जाए वैक्सीनेशन की अनुमति, भारत में अभी लगाई जा रहीं दो वैक्सीनों के अलावा अन्य वैक्सीन को भी भारत में दी जाए अनुमति, जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द हो सके टीकाकरण, टेस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन के द्वारा कोरोना वायरस पर बोलना होगा चौतरफा हमला तभी हराया जा सकता है कोरोना को,’ इसके साथ ही सीएम गहलोत ने आमजन से भी की वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील, विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना है जरूरी, वैक्सीन लगने का लाभ यह होता है कि फिर भी यदि कोरोना हो जाए तो मरीज की स्थिति नहीं होती है गम्भीर, एवं मृत्यु की आंशका हो जाती है नहीं के बराबर, इसलिए वैक्सीन लगवाना है बेहद जरूरी

733351 pmmm cmmm
733351 pmmm cmmm
Google search engine

Leave a Reply