कोरोना ने फिर पसारे पैर, महाराष्ट्र सरकार के 60% मंत्री हो चुके पॉजिटिव, 5 तो बीते हफ्ते हुए हैं संक्रमित: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के लगभग 60 प्रतिशत मंत्री हो चुके हैं कोरोना वायरस पॉजिटिव, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस एक साल में महाविकास अघाड़ी सरकार के 43 में से 26 मंत्री हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित, इतना ही नहीं सरकार के पांच मंत्री तो बीते हफ्ते ही आए गए हैं कोरोना पॉजिटिव, छगन भुजबल, जयंत पाटिल, डॉक्टर राजेंद्र शिंगण और खुद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी पाए गए हैं कोरोना से संक्रमित, वहीं पांचवे मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चु काडू तो दूसरी बार पाए गए हैं कोरोना से संक्रमित, महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में सबसे ज्यादा एनसीपी के मंत्री हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, एनसीपी के कुल 16 में से 13 मंत्री पाए जा चुके हैं कोरोना पॉजिटिव, इसके अलावा कांग्रेस के 7 और शिवसेना के भी 5 मंत्री हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित, महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारना कर दिया है शुरू, लगातार तीन दिनों से कोरोना के लगभह 6 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं सामने, महाराष्ट्र में सोमवार को 5 हजार 210 नए मामले आए हैं सामने

588913 Uddhav Thakrey
588913 Uddhav Thakrey
Google search engine