राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण चरमराईं इंटरनेट व्यवस्था और यातायात सेवाओं के चलते कॉन्स्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी हो रहे परेशान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में हो रही परेशानी, इंटरनेट के लिए अभ्यर्थी भटक रहे हैं इधर से उधर, वहीं तोड़फोड़ या क्षति की आशंका के चलते आंदोलन प्रभावित इलाकों में रोडवेज का संचालन कर दिया गया है पूरी तरह बंद, जिससे आम यात्रियों के साथ-साथ अभ्यर्थियों को हो रही आवाजाही में भारी परेशानी, दूसरी तरफ आंदोलनकारी अड़े हुए हैं अपनी मांगों पर, तो सरकार लगातार बातचीत से आंदोलन का हल निकालने का कर रही है प्रयास, लेकिन आंदोलनकारी तब तक पटरी छोड़ने को नहीं हैं तैयार, जब तक गुर्जरों की मांगों का नहीं हो जाता है समाधान

Aandolan
Aandolan
Google search engine