Politalks.News/ViralNews. रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार को मुंबई पुलिस ने 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. अर्नब को अलीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. गुरुवार को उन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. अर्नब की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से जुड़े लोग, राजनेताओं के साथ साथ एक्ट्रस कंगना रनौत ने भी महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. जहां एक ओर राजनीतिक गलियारों और मीडियाकर्मियों की ओर से अर्नब की गिरफ्तारी को प्रेस की स्वतंत्रता का हनन बताया जा रहा है, वहीं एक्ट्रस कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को एक बार फिर निशाने पर लेते हुए कहा है पप्पू प्रो, पेंगुइन और सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है’. कंगना ने कहा है कि हमें आजादी का कर्ज चुकाना है.
अर्नब की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए करते हुए कंगना ने अपने ट्विटर पर लिखा, ”पप्पू प्रो को इतना गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को इतना गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर, इन्हें बाल खींचने दें, हमारे खुलकर बोलने पर हमला करने दें, फांसी लगने से पहले इनके चेहरों पर मुस्कुराहट आने दें.. हमें आजादी का कर्ज चुकाना है.’
Pappupro ko gussa kyun aata hai? Penguins ko gussa kyun aata hai? Sonia sena ko itna gussa kyun aata hai?Arnab sir let them pull your hair and assault you for the cause of free speech greats before us got hanged with smiles on their faces,Aazadi ka karz chukana hai #ArnabGoswami https://t.co/QcBPTnaUoR
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020
एक वीडियो पोस्ट करते हुए कंगना ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि आपने आज अर्नब गोस्वामी को मारा है, बाल नोंचा है, उन्हें असॉल्ट किया है. आप कितने घर तोड़ेंगे और कितने गले दबाएंगे, कितनी आवाजें बंद करेंगे. सोनिया सेना कितने मुंह बंद करेंगे. हमसे पहले तो कितने शहीदों के गले काटे गए हैं. एक आवाज बंद करेंगे कई उठ जाएंगे. आपको इतना गुस्सा क्यों आता है. सोनिया सेना कहने पर गुस्सा आता है क्या, तो हो तुम सोनिया सेना.’
Message for Maharashtra government @republic #Arnab #ArnabWeAreWithYou #ArnabGoswami pic.twitter.com/AJizRCitS7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020
न्यूज नेशनल टीवी के कंसलटिंग एडिटर दीपक चोरसिया ने अर्नब की गिरफ्तारी को गलत ठहराया. चोरसिया ने कहा कि अर्नब के साथ किया गया व्यवहार पूर्णत निंदनीय है. प्रजातंत्र में मतभेद होते है लेकिन सरकार अगर इसका बदला निकालेगी तो फिर लोकतंत्र कमजोर होगा. जो केस मुंबई पुलिस ने लीगली डाला है, वो शायद ही कोर्ट में टिक पाएगा.
#Arnab के साथ किया गया व्यवहार पूर्णत निंदनीय है। प्रजातंत्र में मतभेद होते है लेकिन सरकार अगर इसका बदला निकालेगी तो फिर लोकतंत्र कमजोर होगा।जो केस मुंबई पुलिस ने डाला है लीगली वो शायद ही कोर्ट में टिक पाएगा।रिपब्लिक के मुताबिक़ उन्हें 2018 के एक केस के मामले में फँसाया जा रहा है
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) November 4, 2020
एबीपी न्यूज के पत्रकार सुमित अवस्थी ने कहा कि रिपब्लिक के एडिटर अर्नब गोस्वामी को खुदकुशी के लिए उकसाने के केस में गिरफ्तार किया गया. मामला 2 साल पुराना है. अर्नब के घर में अचानक घुसकर रायगढ़ पुलिस ने जो कार्रवाई की वो सवाल खड़े करती है. माना पत्रकार कानून से ऊपर नहीं है लेकिन मीडिया प्रोफेशनल के साथ ऐसा व्यवहार उचित भी नहीं.
रिपब्लिक के एडिटर #अर्नब_गोस्वामी को खुदकुशी के लिए उकसाने के केस में गिरफ्तार किया गया। मामला 2 साल पुराना है।अर्नब के घर में अचानक घुसकर रायगढ़ पुलिस ने जो कार्रवाई की वो सवाल खडे करती है! माना पत्रकार कानून से ऊपर नहीं है लेकिन मीडिया प्रोफेशनल के साथ ऐसा व्यवहार उचित भी नहीं!
— Sumit Awasthi (@awasthis) November 4, 2020
आज तक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने भी अर्नब की गिरफ्तारी की निंदा की है. चित्रा ने कहा कि राज्य की शक्तियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. हम सब इसकी निंदा करते हैं.
अति सर्वत्र वर्जयेत्।।
राज्य की शक्तियों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.हम सब इसकी निंदा करते हैं. https://t.co/tePWiasyul— Chitra Tripathi (@chitraaum) November 4, 2020
जन की बात के सीईओ प्रदीप भंडारी ने कहा कि अर्नब गोस्वामी को बेल्टों से पीटा गया, उनके बाल ख्रींचे गए. लगता है मुंबई पुलिस ब्रिटिश राज से प्रेरणा ले रही है.
My brother #ArnabGoswami was beaten by belt , he was physically assaulted. The Mumbai Police which takes its inspiration from British Raj is subverting rule of law. People of India stand with us, stand for #JusticeForArnab with all ur might. Emergency in Mh will be defeated.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) November 4, 2020
इस संबंध में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि अर्नब गोस्वामी को बदले की भावना के तहत गिरफ्तार नहीं किया गया है. संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती. महाराष्ट्र में कानून का राज है. पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है.
The law is followed in Maharashtra. Police can take action if they have evidence against anyone. Since the formation of Thackeray government, no action has been taken against anyone for revenge: Sanjay Raut, Shiv Sena leader pic.twitter.com/UnQK8C4HpX
— ANI (@ANI) November 4, 2020
इसी बीच अन्वय नाइक की पत्नी अक्षता नाइक का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षता ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि अर्नब गोस्वामी से लाख मिन्नते करने के बाद भी उन्होंने पैसों के लिए हजारों धक्के खिलाए लेकिन पैसे नहीं दिए. इसके बाद उनके पति और सास ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय पुलिस ने तो केस को बंद तक कर दिया था. उन्होंने इस मामले में न्याय की मांग की है.
https://twitter.com/HakimSaify19/status/1323867901837766656?s=20