कांग्रेस विधायक ने ‘महाराज’ के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर से पाला बदलने की चर्चाएं तेज: कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, पैर छूने के बाद सिकरवार ने मंच से सिंधिया परिवार का किया ‘यशगान’, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने मंच से सिंधिया को संबोधित करते हुए कहा- ‘महाराज आप बार-बार आया करें ग्वालियर शहर में, आपके आने से शहर की सड़कों के भर जाते हैं गड्ढे, स्ट्रीट लाइट हो जाती है चालू, सफाई व्यवस्था हो जाती है दुरुस्त’, इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में सिकरवार के जल्द पाला बदलने की चर्चा तेज, दीनदयाल नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह के मंच का वाक्या, कभी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं सिकरवार, 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर पूर्व से भाजपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव, वे सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता मुन्नालाल गोयल से हार गए थे चुनाव, सिंधिया के साथ मुन्नालाल भी भाजपा में हो गए थे शामिल, विधानसभा उपचुनाव के समय सिकरवार कांग्रेस में आ गए और मुन्नालाल गोयल को दी थी मात, इससे पहले भी कांग्रेस विधायक मंच से ज्योतिरादित्य की तारीफ कर उनके लिए दिखा चुके हैं अपना आदर