राजस्थान विधानसभा का सत्र इन दिनों है जारी, झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने उच्च शिक्षा और परिवहन की अनुदान मांगों पर भैंस के दौरान विधानसभा में कहा कहा- राज आने के बाद में और घर में बीवी आने के बाद जानी नहीं चाहिए, जाती क्यों है? जिसकी बीवी भाग जाए, समझो वह खुद है कमजोर और जिसका राज चल जाए वह खुद है कमजोर, इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मजाकिया अंदाज में कहा- आपका अनुभव है परफेक्ट, इस पर श्रवण कुमार ने कहा- मुझे देखते-देखते हो गए इतने साल, एक बार तुम, एक बार हम, यह नहीं होना चाहिए, पहले थी लेफ्ट हैंड की गाड़ियां, अब राइट हैंड की है, गाड़ी तो वही है, बदला क्या? आप अपने आपको बदलिए, मंत्री अफसर को कहता है सर सर, लोकतंत्र में चुनाव हुआ प्रतिनिधि है सर, हमारा प्रशासनिक अधिकारी है ऑफिस में सर, लेकिन आपके सामने नहीं है सर, अफसर को सर कह कर क्या राज चलाओगे? अगर राज करना है तो बिना तेवरों के राज नहीं होगा और तेवर जिसके पास होगा उसका राज भी चलेगा, मेरा 44 साल का है अनुभव, अफसर की बात करते हो, अफसर आपकी मानते कहां है, वह तो करते हैं मनमर्जी, ज्योति बसु 33 साल तक रहे मुख्यमंत्री, इसके बाद खुद ही दिया इस्तीफा