गहलोत मंत्रिमंडल से भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाले मंत्री को हटाने की मांग: सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, पत्र में गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल एक मंत्री को बताया ‘भ्रष्टाचार का माफिया’, विधायक भरत सिंह ने अपने पत्र में नहीं लिखा मंत्री का नाम, कहा- नाम लिखना मैं आवश्यक नहीं समझा है, लेकिन निशाना बारां जिले के इकलौते मंत्री प्रमोद जैन भाया पर, भरत सिंह ने सीएम गहलोत को लिखा- आपने प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल किया है, इसका कितना लाभ मिलेगा भविष्य बताएगा, अभी आवश्यकता आपके मंत्रिमंडल से सबसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करने की, आपके पिछले कार्यकाल में भी आप हटा चुके है इस मंत्री को, यह मंत्री हैं भ्रष्टाचार के माफिया, नाम लिखना मैं उचित नहीं समझता हूं, गंदगी की बदबू नजदीक के लोगों से आती है ज्यादा’

Img 20200915 Wa0163
Img 20200915 Wa0163

Leave a Reply