कांग्रेस को नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी, जिनको टिकट दिया वो लौटा रहे हैं वापस- CM भजनलाल

bhajanlal sharma
bhajanlal sharma

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, आज जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 2014 से पहले भारत की स्थिति कैसी, यह किसी से नहीं है छुपी, तब देश में हर जगह सुनने को मिलते थे बम ब्लास्ट और भ्रष्टाचार के समाचार, लेकिन जब से देश में बनी है मोदी सरकार, विकास के नए आयाम हो रहे हैं स्थापित, कांग्रेस को तो इस बार चुनाव में लड़ने के लिए नहीं मिल रहे हैं प्रत्याशी भी, जिनको टिकट दिया है वह लौटा रहे हैं वापस, कांग्रेस देश को चलाती थी तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के साथ, कांग्रेस ने 70 साल तक गरीबी के नाम पर मांगा वोट, लेकिन गरीबों के लिए कभी नहीं किया कुछ भी, कांग्रेस ने अपनी नीतियों से गांव और शहरों के बीच पैदा कर दी खाई, कांग्रेस के राज में आम आदमी तरस गया था शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क के लिए, देश में गांव का तब-तब विकास हुआ जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की आई सरकार

Google search engine