rajasthan poltiics
rajasthan poltiics

राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा अपना नामांकन, इस दौरान भाटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की ताल ठोकने के बाद बीजेपी के नेताओं से कुछ बातचीत होने के पत्रकारों के सवाल पर कहा- अब मैं लड़ रहा हूं चुनाव, खेल रहा हूं कबड्डी, अब गया वार्ता का दौर, बता दें बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को ही किया है रिपीट, जबकि कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को उतारा है मैदान में, शिव विधायक भाटी के आज नामांकन दाखिल करने के बाद अब यह मुकाबला हो गया है त्रिकोणीय, मारवाड़ के दिग्गज और जमीनी पकड़ रखने वाले नेताओं के बीच भाटी ने विधानसभा चुनाव में दिखाया था दम, युवाओं में भाटी की है गहरी पकड़

Leave a Reply