राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दो दिवसीय पूर्वी राजस्थान का दौरा, आज अलवर के बड़ौदामेव में ERCP को लेकर आयोजित धन्यवाद सभा में कांग्रेस पर गरजे भजनलाल शर्मा, धन्यवाद सभा को संबोधित कर कहा- बीजेपी की सरकार आते ही शुरू हो जाते है अच्छे काम, कांग्रेस की सरकार ने नदियों को जोड़ने का काम कर दिया था बंद, कांग्रेस केवल करती है जुमलेबाजी की राजनीति, ERCP की योजना को कांग्रेस ने लटकाने और भटकाने का ही किया है काम, प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं, यह योजना 2003-04 में अटल बिहारी जी का थी सपना, नदियों को जोड़ने का काम किया था प्रारंभ, उसके बाद कांग्रेस की सरकार आ गई और काम हो गया बंद, कांग्रेस की सरकार ने खूब वादे किए, चार पीढ़ियों ने वादे किए, कांग्रेस के लोगों ने भ्रष्टाचार किया, ठगने का काम किया, हमने चुनावों में वादे किए, एक एक वादा कर रहे हैं पूरा, केंद्र सरकार ने कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात की, पूर्ण बहुमत में आते ही वादा किया पूरा, 500 साल से रामलला टेंट में रह रहे थे वो किया पूरा, ERCP को लेकर कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का किया काम, 5 साल तक ERCP के प्रोजेक्ट को अटका कर रखा, गांधी परिवार की 4 पीढ़ी गरीबी हटाने की बात कहती आई है, लेकिन इनसे गरीबी हटी नहीं