REET परीक्षा धांधली मामले में CBI जांच की मांग को लेकर BJP के वार पर CM गहलोत का पलटवार: REET 2021 परीक्षा में पेपरलीक मामले को लेकर विपक्ष लगातार है गहलोत सरकार पर हमलावर, इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर किया पलटवार, कहा- मैंने पहले भी कहा था कि सरकार के लिए सबसे आसान काम है परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करवाना, युवाओं के हित में सरकार ने SOG को फ्री हैंड देकर निष्पक्ष जांच करवाई जो अभी भी है जारी, परन्तु विपक्ष ने जांच के नतीजों का इंतजार किए बगैर युवाओं को भड़काकर बनाया हिंसात्मक माहौल, लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए हमने की रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर 30,000 पद बढ़ाते हुए पुन: आयोजित करवाने की घोषणा, SOG कर रही है अपना काम निष्पक्षता से, इसलिए ही आरोपी पकड़े जा रहे हैं लगातार और हो रहे हैं रोज नए खुलासे, विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं जिससे ये भर्तियां अटक जाएं लम्बे समय तक, ताकि विपक्ष सरकार को बदनाम कर सके कि युवाओं को नहीं दी जा रही हैं नौकरियां, ये नहीं है युवाओं के हित में, हमारी सरकार SOG से पूरी जांच करवाकर सभी दोषियों को सजा दिलवाएगी चाहे वो क्यों ना हो कितना भी प्रभावशाली,
हर मामले पर बार-बार CBI जांच की मांग करने वाली भारतीय जनता पार्टी को पिछले तीन साल में CBI को दी गई जांचों का बताना चाहिए नतीजा, मनोहर राजपुरोहित लापता केस पाली, लवली कंडारा एनकाउंटर केस जोधपुर, वहीं अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में CBI को दी गई जांच अभी तक नहीं की गई है प्रारंभ भी, भाजपा को जवाब देना चाहिए कि कब तक आएगा CBI को दी गई इन जांचों का नतीजा? BJP के नेताओं को प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलकर शीघ्र ही अलवर विमंदित बालिका प्रकरण सहित उपरोक्त लम्बित जांचों का करवाना चाहिए निस्तारण

orig gehlot copy1632034904 1633390254
orig gehlot copy1632034904 1633390254

Leave a Reply